DEKHO NCR
- 11 उद्धघोषित/जमानोत्तर अपराधियों सहित विभिन्न अपराधों में संलिप्त कुल 106 आरोपियों को किया काबू
फरीदाबाद, 18 मई (रूपेश कुमार )। पुलिस महानिदेशक, हरियाणा शत्रुजीत कपूर आईपीएस के आदेशानुसार व पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार 18 मई को फरीदाबाद पुलिस की कुल 165 टीमों द्वारा चोरी करने वालों, अवैध शराब रखने/बेचने वालों, अवैध मादक पदार्थ रखने/बेचने वालों, जुआ खेलने/खिलाने वालों, वांछित अपराधियों सहित विभिन्न अपराधों में संलिप्त व सक्रिय अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन आक्रमण के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

इस विशेष अभियान में फरीदाबाद पुलिस के कुल 602 पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों की कुल 165 पुलिस टीमें गठित की गई, जिनके द्वारा 18 मई को विभिन्न स्थानों पर इस विशेष अभियान ऑपरेशन आक्रमण के तहत अपराधियों/अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 11 उद्घघोषित अपराधियों /जमनोत्तर अपराधियों सहित विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त/सक्रिय कुल 106 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है, जिनके खिलाफ सम्बन्धित थानों में कुल 76 अभियोग अंकित करके नियमानुसार कार्यवाही की गई।

इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा 20 देसी कट्टा व 02 कारतूस बरामद किए गए।

फरीदाबाद पुलिस की टीमों द्वारा इस अभियान के दौरान 378.25 बोतल देशी शराब, 36.5.5 बोतल अंग्रेजी शराब, जुआ अधिनियम के अंतर्गत 12970/-₹ जब्त किए गए ।

फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने व अपराधों पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जाती है। भविष्य में भी इस प्रकार से अभियान जारी रहेंगे। फरीदाबाद पुलिस लोगों से अपील करती है कि सदैव कानून की पालना करें और किसी भी प्रकार के अपराध व अपराधी की जानकारी होने पर उसकी सूचना तुरन्त डायल 112, कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 या फिर नजदीक के थाना पर पुलिस को अवश्य दें। फरीदाबाद पुलिस आपकी सुरक्षा व सेवा में सदैव [24X7] तत्पर है।
0 Comments
Post a Comment
if you have any doubts please comment