DEKHO NCR
- जाटव महासभा समाज में बुराइयों को दूर करने का काम करेगी- स्वामी नरेशानंद
फरीदाबाद, 18 मई (रूपेश कुमार )। फरीदाबाद लोकसभा से जाटव समाज के बुद्धिजीवियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रविवार एक मीटिंग आयोजित करके जाटव महासभा का गठन किया। सभी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए एक संगठन बनाना जरूरी है।जिसको लेकर सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करके ददसिया गांव के सरपंच धर्मपाल सिंह को अध्यक्ष, सदपुरा से शिव कुमार को उपाध्यक्ष, तिलपत गांव से अशोक रावल को महासचिव, अगवानपुर से जयसिंह सागर को कोषाध्यक्ष, गांव टिकावली से बलबीर सिंह को संयुक्त सचिव, हट्टी राम ठेकेदार को संरक्षक बादशाहपुर से रामचन्द्र नंबरदार को मुख्य सलाहकार, गांव तिगांव से किशोरी लाल को सलाहकार, तिलपत गांव से बाबूलाल रवि को संगठन सचिव, सराय से फतेह सिंह डांगी को प्रचार सचिव, गांव नीमका से हरिचंद को सचिव, गांव शाहाबाद से धर्मपाल सिंह कॉर्डिनेटर बनाया गया है।
खेड़ी पुल रविदास मंदिर में जाटव महासभा का कार्यालय भी खोला गया। कार्यालय का उद्घाटन स्वामी नरेशानंद व जाटव महासभा के अध्यक्ष धर्मपाल सरपंच ने किया।
इस अवसर पर रतिराम प्रधान, ताजूपुर के सरपंच पवन डागर,चेतन नम्बरदार,बीर सिंह, प्यारेलाल, सुन्दर नेता जी, नारायण सिंह, सुरेश पाल, जीत सिंह बौद्ध, जगदीश एडवोकेट, सुनील कुमार, महेंद्र सिंह, मदन सिंह, अशोक नंदा, दयाचंद, गजराज सिंह, कप्पी सिंह,अनिल, भीम, संतराम भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर रतिराम प्रधान, ताजूपुर के सरपंच पवन डागर,चेतन नम्बरदार,बीर सिंह, प्यारेलाल, सुन्दर नेता जी, नारायण सिंह, सुरेश पाल, जीत सिंह बौद्ध, जगदीश एडवोकेट, सुनील कुमार, महेंद्र सिंह, मदन सिंह, अशोक नंदा, दयाचंद, गजराज सिंह, कप्पी सिंह,अनिल, भीम, संतराम भी मौजूद रहे।
0 Comments
Post a Comment
if you have any doubts please comment