DEKHO NCR
फरीदाबाद, 18 मई (रूपेश कुमार ) रविवार को एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान सुनील खटाना ने कहा कि आँधी तूफान ने फरीदाबाद मे भारी तबाही मचाई है। जिससे बिजली की लाइनों व ट्रांसफार्मर को भारी नुकसान पहुंचा है। जिसके कारण बिजली व्यवस्था को चलाने मे भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन हमारी टीम ने दिन रात कार्य करके ज्यादातर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू करा दी है।

कुछ क्षेत्रो मे स्थिति जायदा खराब है वहाँ सैकड़ो खम्बे टूट गये है व काफ़ी संख्या मे ट्रांसफार्मर छतिग्रस्त हुये है। इसके बावजूद निगम के अधिकारी कर्मचारी दिन रात स्थिति को बहाल करने मे लगे हुए स्वयं फरीदाबाद के अधीक्षक अभियंता श्री जितेंद्र ढुल निरंतर कर्मचारियों के बीच पूरी पूरी रात लाइनों को चालू करवाने के लिए पूरे क्षेत्र का मुआयना कर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करवाने के लिये लगे हुए। ऐसे में मेरी जिले के सभी उपभोक्ताओं से अपील है कृपया धैर्य से काम ले, बार बार फोन करने की जगह अधिकारियों से अपडेट ले क्योंकि कर्मचारियों के लाइनों पर काम करते समय फोन उठाने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बिजली का कार्य जोखिम भरा होता है। जरा सी लापरवाही से कर्मचारी दुर्घटना का शिकार हो सकते है। निर्बाध बिजली आपूर्ति करना हमारा कर्तव्य है।  जिसको पूरी ईमानदारी से करने के लिये सभी कर्मचारियों ने इस आपात स्थिति में आपको बेहतर सुविधा देने के लिये सभी कर्मचारी, अधिकारियों ने अपनी सभी प्रकार की छुट्टियां रद्द कर दी है। जब तक पूरे जिले की बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो जाती, कोई भी कर्मचारी घर नहीं जायेगा।  हम आपकी सेवा के लिये पूर्णतः समर्पित है।