DEKHO NCR
फरीदाबाद, 18 मई (रूपेश कुमार )। निगम कमिश्नर धीरेन्द्र खड़गटा के सख्त निर्देशों पर नगर निगम एफएमडीए सहित अन्य विभाग के अधिकारियों ने नालों की सफाई और स्ट्रॉम लाइन्स की सफाई का कार्य शुरू करा दिया है ।निगम विभाग और अन्य विभागों की टीम ने अपने अपने अंदर आने वाले नालों की सफाई का कार्य शरू करा दिया है ।

गोंच्छी ड्रेन की सफाई का कार्य आज एफएमडीए द्वारा बड़ी पॉपलैंड मशीनों के माध्यम से शुरू कराया गया है,निगम द्वारा नीलम चौक,आदर्श नगर पटेल चौक नाला ,के एल मेहता कॉलेज के पास नाले नालियों की सफाई का कार्य आज पूरे जोर शोर शुरू किया गया है ।सेक्टर 12 और 11 सेक्टर की स्ट्रॉम लाइन की सफाई का कार्य भी तेज गति के साथ शुरू किया गया है ।निगम कमिश्नर धीरेन्द्र खड़गटा ने शहरवासियों को आश्वस्त किया है कि वे फरीदाबाद शहर की सफाई और मानसून से पहले सभी नालों की सफाई का कार्य पूरा करायेंगे ताकि मानसून में बरसात का पानी लोगो को परेशान न करे ।