DEKHO NCR
- एफएमडीए की छठी बैठक की अध्यक्षता करेंगे मुख्यमंत्री सैनी
फरीदाबाद, 03 मई (रूपेश कुमार )। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, 04 मई को फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित सभागार कक्ष में दोपहर 02 बजे फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की छठी बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सांय 05 बजे फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की डबुआ मंडी में विधायक सतीश फगना द्वारा आयोजित जन आभार रैली में शिरकत करेंगे और इसी रैली के दौरान ऑनलाइन माध्यम से गांव धौज में सीवेज पाइपलाइन की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद वे रैली में उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।