DEKHO NCR
चंडीगढ़,01 जुलाई, रूपेश देव। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। सिरसा जिले में कार्यरत तहसीलदार भवनेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सस्पेंशन की अवधि के दौरान श्री भवनेश कुमार का मुख्यालय डायरेक्टर, लैंड रिकॉर्ड्स, पंचकुला रहेगा। निलंबन की यह कार्यवाही भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रदेश सरकार की 'ज़ीरो टॉलरेंस' नीति के तहत की गई है।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में, किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

यह कार्रवाई सरकार के संकल्प को दर्शाती है कि प्रदेश में ईमानदार और पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित किया जा रहा है।