DEKHO NCR
फरीदाबाद,02 जुलाई, रूपेश देव। इतिहास में पहली बार हो रहा है, जब गावों को उजाड़ा जा रहा है। देश में भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन की सरकार बैठी है, उसके बावजूद गांवों मे बसे लोगों को उजाडा जा रहा है। उक्त वक्तव्य वरिष्ट कॉंग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह ने गाँव अनंगपुर में सुप्रीम कोर्ट की आड़ में हरियाणा सरकार वन विभाग द्वारा की जा रही तोडफोड के विरोध मे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।


उन्होंने कहा कि हमारे खून को पानी समझ लिया है इसीलिए कल अनंगपुर में 40 साल पुराने मकानों को तोड़ा गया  पिछले महीने गांव के लोग केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिले उन्होंने आश्वासन दिया की गांव को कोई नुकसान नहीं होगा मैंने भी उन पर भरोसा किया कि मंत्री हैं, अपनी बात पूरी रखेंगे लेकिन उन्होंने लोगों के हित को पूरी तरह से नजरंदाज कर दिया। उनको आज लोगों के दुख की घड़ी में आना चाहिए था, लेकिन हजारों लोग उनके निवास पर एकत्रित होकर जा रहे हैं, उसके बावजूद वो लोगों के लिए कुछ नहीं कर पा रहे है।

विजय प्रताप ने कहा कि प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही से ऐसा प्रतीत होता है, जैसे कोई तालिबानी सरकार देश मे चल रही हो। आज गाँव की बात है, इलाके की बात है, सभी को एकजुट होना जरूरी है। एक कमेटी का गठन होगा, जो हर गाँव में जाएगी और पलवल तक के सभी गावों को एकत्रित कर जन आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ग्रामीणों से एकत्रित होने का आह्वान किया।

अनंगपुर गाँव के हजारों लोग बुधवार को प्रशसन की कार्यवाही के खिलाफ गाँव अनंगपुर स्थित चौक पर पहुंचे और प्रशासन की खिलाफ आंदोलन का ऐलान किया। इस मौके पर वरिष्ठ काँग्रेस नेता विजय प्रताप, रोहतास बेदी, भारत अरोड़ा, वीरपाल गुर्जर, रिंकू चंदीला सहित गाँव के हजारों लोग उपस्थित रहे।