आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने पौधारोपण कर मनाया पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी का जन्मदिन
फरीदाबाद,08 जुलाई, रूपेश देव। पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर एवं भाजपा नेता देवेंद्र चौधरी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री प्रमोद राणा, उनकी टीम और आईएमटी के प्रमुख उद्योगपतियों ने मिलकर सैकड़ों पौधे लगाकर उनका जन्मदिन पर्यावरण को समर्पित करते हुए मनाया।इस अवसर पर आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारीगण – जनरल सेक्रेटरी रश्मि , सीनियर वाइस प्रेज़िडेंट श्री H.S. सेखो, ट्रेजरार श्री देवेंद्र गोयल, चेयरमैन डी.पी.यादव, HSIIDC के एक्शन shri पुरुषोत्तम, SDO श्री हरी किशन सहित अनेक उद्योगपति, समाजसेवी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
श्री प्रमोद राणा ने कहा, “हम हर वर्ष देवेंद्र चौधरी जी का जन्मदिन इस प्रकार पौधारोपण करके मनाते हैं, ताकि पर्यावरण की रक्षा हो और समाज को हरियाली का संदेश मिले व एक हरित उपहार भी है।
उन्होंने यह भी बताया कि वे स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान को पूरे फरीदाबाद में उत्साहपूर्वक चला रहे हैं और जनमानस को इससे जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर सभी अतिथियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और आने वाले वर्षों में अधिक से अधिक पौधारोपण करने का वादा किया।
0 Comments
Post a Comment
if you have any doubts please comment