DEKHO NCR
फरीदाबाद,08 जुलाई, रूपेश देव। फरीदाबाद सेक्टर 12 कोर्ट में बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट एलएन पाराशर ने बार एसोसिएशन के कर्मचारी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी चौथे वर्ष रेनयू करवाई। फरीदाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट एलएन पाराशर द्वारा बार एसोसिएशन के कर्मचारियों एवं चतुर श्रेणी कर्मचारियों को 5-7 लाख रुपए मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी रेनयू करवा कर उन्हें सौंपी । एडवोकेट पाराशर से बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने पॉलिसी 4 साल पहले करवाई थी जिसे रेनयू करवाने का कार्य किया है बार एसोसिएशन की कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी प्रतिवर्ष इसी तरीके से रेनयू कराते हैं और कराते रहेंगे।


आप सभी भली बाती ज्ञात होगा की एडवोकेट पाराशर उसे समय-समय पर युवा वकीलों को जरूरी कानूनी किताबें भी देने का कार्य करते रहते हैं एवं बार एसोसिएशन के कर्मचारियों एवं सफाई कर्मचारियों को हर महीने राशन वितरण भी करते हैं, इससे पहले उन्होंने बार एसोसिएशन के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को साइकिल भी मुहैया कराई है।

मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी रिन्यू होने के पश्चात बार एसोसिएशन के कर्मचारी एडवोकेट एलएन पाराशर यानी गुरुजी को दुआएं देते नजर आए। एडवोकेट पाराशर ने बताया कि हमारे बार एसोसिएशन का कोई भी कर्मचारी बीमारी की हालत में इलाज से वंचित न रहे इसी उद्देश्य उन्होंने 4 साल पहले सभी बार एसोसिएशन के कर्मचारियों को मुफ्त में मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी करवा कर दी थी।