Haryana Today
फरीदाबाद,01 जनवरी(रूपेश देव)। नव वर्ष के उपलक्ष में सेक्टर 48 में मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेसी नेता विवेक प्रताप ने शिरकत की और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
विवेक प्रताप ने इस अवसर पर समाजसेवी ओम प्रकाश गौड़, राकेश पंडित, यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राहुल सरदाना के साथ सामूहिक रूप से मां भगवती का पूजन किया।
विवेक प्रताप ने इस मौके पर कहा कि धार्मिक आयोजनों में हम सभी को भाग लेना चाहिए, ताकि आपसी प्रेम को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि मां भगवती की उपासना से भय से मुक्ति मिलती है। नववर्ष में माता रानी का गुणगान करना बहुत ही शुभदाई होता है। उन्होंने माता रानी से सभी के जीवन में खुशियां एवं शांति बनाए रखने की अपील की।
इस मौके पर विवेक प्रताप ने 51 हजार रुपए की राशि माता के चरणों में भेंट की। कार्यक्रम में भजन गायकों ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, प्रेम से बोलो जय माता दी आदि भजनों से भक्ति का रस बिखेरा।
इस अवसर पर पंडित भोलानाथ शास्त्री, राकेश सिंघल, ओमप्रकाश गौड़, रवि हीरा, राकेश पंडित, ललित मनराल, रजनीश मेहरा, सुनील चौहान, ज्वाला सिंह, विनोद रावत, हरीश ढौंडियाल, रमेश झांगड़ा, नरेंद्र शर्मा, अशोक थपलियाल और अन्य भक्तगण मौजूद रहे।
0 Comments
Post a Comment
if you have any doubts please comment