DEKHO NCR
चंडीगढ़ , 20 मई (रूपेश कुमार ) हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से सिख उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। यह भेंट संत कबीर कुटीर आवास पर हुई, जिसमें राज्य में औद्योगिक विकास, निवेश संभावनाएं और सामाजिक सहयोग जैसे अनेक पहलुओं पर विस्तृत बातचीत की गई। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण गुप्ता,  ओएसडी डॉ प्रभलीन सिंह, विदेश सहयोग विभाग के एडवाइजर श्री पवन चौधरी भी उपस्थित थे

प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिष्ठित सिख उद्योगपति शामिल थे, जिनमें ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, कृषि, आईटी और फूड प्रोसेसिंग उद्योगों के प्रमुख नाम थे। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ संवाद करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जिनका उद्देश्य उद्यमिता को बढ़ावा देना और रोजगार के नए अवसर सृजित करना है।

सिख उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा के दौरान राज्य सरकार द्वारा व्यापारी वर्ग के लिए बनाई की स्कीमों की तारीफ की। उनका कहना था कि प्रदेश में सरकार ने व्यापारी वर्ग को साकारात्मक माहौल दिया है। साथ ही निवेश में बढ़ौतरी की रूचि भी जताई और सुझाव दिया कि उद्योगों की स्थापना के लिए कुछ प्रक्रियाओं को सरल बनाया जाए, जिससे छोटे और मध्यम वर्ग के उद्यमियों को भी लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इन सुझावों को गंभीरता से लिया और कहा कि राज्य सरकार "ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

इस दौरान सामाजिक कल्याण, कौशल विकास और युवाओं के लिए रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने सरकार के विकास के दृष्टिकोण की सराहना की और भरोसा जताया कि हरियाणा उद्योग और सामाजिक समरसता के क्षेत्र में आगे बढ़ता रहेगा।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में सिगमा ग्रुप के चेयरमैन डॉ जगदीप सिंह चड्ढा, सरदार कबीर सिंह, कंधारी ग्रुप के चेयरमैन वरिंद्र सिंह कंधारी, जमना आटो इंड्रस्ट्री के चेयरमैन रणदीप सिंह जौहर, विकटोरा ग्रुप के चेयरमैन सतिंद्र सिंह बांगा, बेलामोंडे ग्रुप के चेयरमैन डॉ गुरमीत सिंह, सुपर ग्रुप आफॅ कंपनी के सीईओ बलबीर सिंह, गाबा अस्पताल के डॉयरेक्टर डॉ बीएस गाबा, मदान प्लास्टिक इंड्रस्ट्री के चेयरमैन बलदेव सिंह मदान, गुरजीत सिंह, आदेश ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरिंद्र सिंह गिल, अर्थेक्स कंपनी के चेयरमैन अमनदीप सिंह विर्क, मौजूद थे।