DEKHO NCR
फरीदाबाद,20 जुलाई
(रूपेश देव)। 1st अंडर-17 प्रजापति क्रिकेट टूर्नामेंट ऑसम अरावली क्रिकेट अकादमी ग्राउंड फरीदाबाद मैं खेला गया। यह मैच बाबा सूरदास क्रिकेट अकादमी और रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया इस मैच मे रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी टीम ने बाबा सूरदास क्रिकेट अकादमी को 175 रन से हराया, यह मैच 40 ओवर का था और बाबा सूरदास क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर 285 रन का लक्ष्य दिया। रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हर्षल गहतोरी और महोमद साद ने 67 रन, धर्मेंद्र ने 50 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। टीम बाबा सूरदास क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए एकांश कौशिक ने 8 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट, , गुरतेज सिंह,अनुज भारद्वाज, आरुष यादव और उदय ने 1–1 विकेट हासिल किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम बाबा सूरदास क्रिकेट अकादमी ने 30.3 ओवर मे 10 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना कर हार का सामना करना पड़ा।
टीम बाबा सूरदास क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए। राघवेंद्र महाजन ने 39 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 35 रन, गुरतेज सिंह ने 10 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 16 रन बनाए। रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए हिमांशु रावत ने 6.3 ओवर में 1 मेडन , 22 रन देकर 4 विकेट, कमल कांडपाल ने 2 ओवर 1 मेडन मैं 1 रन देकर 2 विकेट लिए , पूर्ण बहादुर और उत्तम थापा ने एक-एक विकेट लिया मैच का मैन ऑफ द मैच हिमांशु रावत को घोषित किया।
0 Comments
Post a Comment
if you have any doubts please comment